
सारण जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय कोंधभगवानपुर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका गुड़िया कुमारी ने दीप प्रज्वलित की
प्रतियोगिता में शास्त्रीय संगीत, लोकगीत, लोकनृत्य, कथावाचन समेत कुल 12 विधाओं में एकल और टीम स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
लोकगीत और कथावाचन प्रतियोगिता में बेलौर संकुल के प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं अन्य सभी विधाओं में हाईस्कूल कोंधभगवानपुर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाज़ी मारी और विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में कवींद्र रेणु, रमेश कुमार सिंह, सुनीता कुमारी, राजशेखर तिवारी, अभिषेक कुमार, योगेंद्र राम, मिथिलेश ठाकुर सहित कई शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार की अहम भूमिका रही।