सारण :- जिले के मांझी अंचल के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लेजुआर में शिक्षकों के समय से विद्यालय नही आने पर छात्रों ने किया हंगामा। अभिभावक भी विद्यालय पर पहुंच गए और पूछताछ करने लगे। पूछताछ के दौरान छात्रों ने बताया कि रोजाना ग्यारह बजे के बाद विद्यालय पहुंचते है शिक्षक और पढ़ाई कराने की बजाय पेड़ के नीचे कुर्सी लगाकर बैठ जाते है और वही बैठकर गप करने लगते है और एक बजे चले जाते हैं।
अभिभावकों ने इस बात की शिकायत तत्काल बीईओ से की
उसके बाद बीईओ के द्वारा सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने एवं स्पष्टीकरण मांगे जाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। अभिभावकों ने बताया कि बुधवार की सुबह 9 बजे उनके बच्चे जब लेजुआर उच्च विद्यालय पहुंचे तो एक भी शिक्षक नही विद्यालय नही आए थे। 10 बजे रसोइया पहुंचा।
छात्रों ने विद्यालय खोलने के लिए दबाव बनाया लेकिन विद्यालय की चाभी नहीं थी
उसके बाद विद्यालय पर पहुंचे सभी छात्रों ने हो-हल्ला करते हुए अपने अपने घर चले गये। इसकी शिकायत पर विद्यालय शिक्षा समिति के विधायक प्रतिनिधि अनिकेत सिंह ने पहुंच कर अभिभावकों और छात्रों को समझाया। बताया जाता है कि इस विद्यालय में छह शिक्षक हैं। प्रधानाध्यापक दो दिन पूर्व पैरालाइसिस के शिकार हो गये। उनका पटना में इलाज चल रहा है। वहीं एक महिला शिक्षिका की पुत्री का शादी है। वह अवकाश ली हुई हैं। बाकी शिक्षक बिना सूचना के गायब हैं।