
सारण :- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा स्थित सर्वोदय हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में आपसी विवाद में दो छात्रों के बीच झड़प हो गई।
विवाद उस समय हुआ जब कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण हो रहा था। झगड़े के दौरान कुछ छात्रों ने चाकू व फाइटर जैसे धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें दो छात्र घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस टीम त्वरित रूप से मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी जलालपुर में भर्ती करवाया, जहाँ दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल स्थिति सामान्य है और अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।