
एकमा। जिले में मंगलवार को एक बेहद शातिर तरीके से पेट्रोल पंप कर्मी से हजारों रुपये से भरा बैग छीनने की घटना सामने आई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी ब्रजेंद्र किशोर श्रीवास्तव अपने घर से पेट्रोल पंप का कलेक्शन लेकर मोटरसाइकिल से सिवान के मौरवा जा रहे थे। इसी दौरान एकमा रेलवे ओवरब्रिज के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें पीछे से जोरदार धक्का मारा।


धक्का लगने से ब्रजेंद्र श्रीवास्तव सड़क पर गिर पड़े। इस पर धक्का मारने वाला युवक भी मौके पर रुका और उन्हें उठाने लगा। तभी वहां तीन-चार अन्य व्यक्ति भी ‘राहगीर’ बनकर आ पहुंचे। इसी भीड़भाड़ और भ्रम की स्थिति में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। मौका पाकर बदमाशों ने पीड़ित का रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
भीड़ छंटने के बाद टूटी ब्रजेंद्र की समझ, फिर मचाया शोर
गिरने और हल्की चोट लगने के कारण ब्रजेंद्र कुछ देर तक स्थिति को समझ नहीं पाए। लेकिन जब उन्होंने अपना बैग नहीं देखा तो तुरंत शोर मचाया। आसपास मौजूद लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस को शक है कि यह पूर्व नियोजित लूट थी, जिसमें चार से पाँच लोग शामिल हो सकते हैं।
SSP डॉ. कुमार आशीष ने मौके पर पहुंचकर की जांच, कर्मी से की पूछताछ
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. कुमार आशीष स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने एकमा थाने की पुलिस और अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। SSP ने पीड़ित ब्रजेंद्र किशोर श्रीवास्तव से घटना की विस्तृत जानकारी ली और मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं संदिग्ध बाइक सवारों की तलाश तेज कर दी गई है।
SSP ने दी चेतावनी, कहा – नियमों का पालन करें पेट्रोल पंप कर्मी
डॉ. कुमार आशीष ने जानकारी दी कि पेट्रोल पंप संचालकों को पूर्व में ही स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि यदि 50,000 रुपये से अधिक की नकदी लेकर यात्रा करनी हो तो स्थानीय थाने को सूचना दें ताकि सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।
उन्होंने कहा, “इस मामले में पेट्रोल पंप कर्मी ने पुलिस को सूचित नहीं किया था, जो लापरवाही है। हम फिर से सभी व्यवसायियों से अपील करते हैं कि वे बड़ी नकद राशि के साथ यात्रा करते समय पुलिस को अवश्य सूचित करें।”