
छपरा शहर के संत सुखदेव इंटरनेशनल स्कूल में विश्व फेफड़ा दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों और उनके रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में छपरा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने बच्चों और उपस्थित अभिभावकों से संवाद किया। उन्होंने फेफड़ों की सेहत से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए और बच्चों को सीपीआर (CPR) देने का सही तरीका भी सिखाया। डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि ज़रूरत पड़ने पर सही तरीके से CPR देना किसी की ज़िंदगी बचा सकता है।
साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि—
“हर व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए, तभी हम आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं।”
इस मौके पर विद्यालय के संचालक मुन्ना भारद्वाज, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।
कार्यक्रम ने बच्चों में न सिर्फ जागरूकता बढ़ाई बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवन और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में ठोस संदेश भी दिया।