सारण :- पानापुर प्रखंड के मोरिया स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का विशेष आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।प्रतियोगिता के बारे मे बताते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुजीत कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुप तथा पांच राउन्ड में किया गया, जिसमें वर्ग एक से छ: तक के विद्यार्थियों ने बडे उत्साह से भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के भाषिक क्षमता का विकास करना और मौखिक झिझक को दूर कर आत्मविश्वास को बढाना था।कार्यक्रम के समापन के दौरान भाषण प्रतियोगिता में सफल सृष्टि कुमारी, राजनंदनी कुमारी, शालू कुमारी, ज्योति कुमारी और रागिनी कुमारी को सर्टिफिकेट और मेडल के साथ पुरस्कृत किया गया तथा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने छात्रों के आत्मविश्वास एवं विषयवस्तु की सराहना किया।मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रवि शंकर गुप्ता शिक्षक विनोद कुमार, नीतेश सिंह, अवध राय, वीना शर्मा, मधु देवी, रजनी सिंह, आशा देवी सहित अन्य शिक्षकगण के साथ साथ अभिभावक बंधु भी उपस्थित थे।