
भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार…
सारण जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनपुर थाना पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने एक चार चक्का वाहन से 83.07 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जबकि शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
बताया जाता है कि मंगलवार को सोनपुर थाना को सूचना मिली कि एक उजला रंग का महिन्द्रा वाहन, जिसमें गुप्त तहखाना बना हुआ है, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर छपरा से हाजीपुर की ओर जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में त्रिभुवन चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान एक उजले रंग की गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर भागने लगा। पुलिस बल की तत्परता से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें बने गुप्त तहखाने से 83.07 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त कि पहचान
सीतामढ़ी जिले के बथनामा थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव का वार्ड नंबर 14 के टिगन सिंह का पुत्र रत्नेश कुमार सिंह के रूप मे हुई है।
बरामद सामग्रियां:
1. अंग्रेजी शराब – 83.07 लीटर, मोबाईल फोन – 03, चार चक्का वाहन – 01 (उजला रंग, महिन्द्रा)
इस मामले में सोनपुर थाना कांड सं. 941/25, दिनांक 16.09.25 को धारा 30(ए), बिहार उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।
छापामारी दल में शामिल:
सोनपुर थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस की अपील:
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे नशे के विरुद्ध इस मुहिम में सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।