
सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में घर मे सो रही एक विधवा के गले, कान एवं नाक से सोने के गहने चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि स्वर्गीय सोहर साह की विधवा सीता कुंवर घर पर अकेली रहती है उसके बच्चे सपरिवार बाहर रहते हैं। गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे वह घर मे सोई थी।इसी दौरान बगल का एक युवक उसके गर्दन से सोने का चेन, कान की बाली एवं नाक का नथुनी खोल लिया।
हालांकि जब वह नाक से नथुनी खोल रहा था इसी दौरान महिला की नींद टूट गई और उसने शोर मचाया। शोर सुनकर युवक सभी गहने लेकर मौके से फरार हो गया।
इस मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर पड़ोस के ही एक युवक को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।