तरैया, (सारण)
थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर घटना और दुर्घटना में एक महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसमें दो व्यक्तियों को इलाज के बाद पटना व छपरा रेफर किया गया है। तरैया-मढ़ौरा एसएच-73 मुख्य सड़क पर सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल व्यक्तियों की पहचान पचभिण्डा गांव निवासी राजकिशोर राय, सुरेंद्र राय, एवं बेलहरी गांव निवासी विकास कुमार पांडेय, तथा भागवतपुर गांव निवासी मुन्ना गिरि के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने राजकिशोर राय को गम्भीरावस्था में इलाज के लिए आईजीएमएस पटना रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर माधोपुर गांव निवासी सकीना खातून को घरेलू विवाद में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। वहीं तरैया बाजार पर ईख खींचने के विवाद में कुछ युवकों ने एक ट्रैक्टर चालक को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। घायल चालक चंचलिया गांव निवासी बृजेश कुमार है। जिसको रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में पीड़ित पक्षों ने स्थानीय थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।