◆ टांगी के प्रहार से घायल भाई का पटना में इलाज के दौरान हुई मौत, घर में मचा कोहराम
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव में जमीनी विवाद में भाई ने सहोदर भाई को टांगी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध में मृतक के पुत्र चंदन सिंह द्वारा पटना के राजेश्वरी अस्पताल में पुलिस पदाधिकारी को दिये गये फर्द बयान के आधार पर तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि उनके पिता वकील सिंह अपने घर के सटे खेत में मूंग तोड़ने गये थे कि मोख्तार सिंह गाली गलौज करते हुए आये और बोले कि यह मेरा खेत है तुम मूंग क्यों तोड़ रहे हो। इसी पर वे अपनी पत्नी गीता देवी से बोले कि लाओ टांगी इसको मार देते है। इसी पर मोख्तार सिंह की पत्नी गीता देवी टांगी निकाल कर दी तथा टांगी से मोख्तार सिंह अपने सहोदर भाई पर प्रहार कर दिये। जिससे सिर फट गया तथा राजकुमार सिंह ने लाठी से मारकर पैर तोड़ दिया। जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। सरोज सिंह व पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र निवासी अजीत सिंह उर्फ शम्भू सिंह भी वहां आये और अपने हाथ में लिए डंडा से प्रहार करते हुए बोले मार दो साले को। इतने में काफी हल्ला होने लगा तथा बचाव – बचाव का हल्ला सुनकर वे व मैनेजर सिंह पहुंचे तो सभी लोग भाग गये। चंदन सिंह अपने चाचा मैनेजर सिंह तथा ग्रामीणों के सहयोग से अपने पिता वकील सिंह को रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज हेतु ले गये। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में न जाकर राजेश्वरी अस्पताल पटना में इलाज के लिए भर्ती किया। जहां इलाज के दौरान 28 मई को मौत हो गई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।