सारण :- जिले के मशरक प्रखंड के सोनौली में अख्तर इमाम खा पिता अब्दुल खालिद खा द्वारा 1947 में ही पाकिस्तानी नागरिकता प्राप्त करने की शिकायत पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार द्वारा किया गया।
प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गया है।
बीडीओ मशरक मो आसिफ ने बी एल ओ रजनीकांत राम से पूर्व में जॉच प्रतिवेदन मांगा। जिसमे बताया गया है कि अख्तर इमाम के भाई अजहर इमाम ने बताया है कि अख्तर इमाम की मृत्यु एक वर्ष पूर्व दुबई में हो गई है। जबकि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की बात प्रतिवेदन में नही है।
शिकायतकर्ता के अनुसार मतदाता सूची प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 के क्रमांक 187 पर अख्तर इमाम का नाम अंकित है।
बीडीओ ने 48 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है कि इस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में कब और किस परिस्थिति में बगैर जॉच पड़ताल के जोड़ा गया। इधर पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होने के खुलासे से कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है।