तरैया, सारण।
तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत में रविवार को हिन्दू युवा समिति के तत्वावधान में श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमंत पूजन कर गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बिहार विधानसभा सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह शामिल हुए। इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष कुणाल किशोर एवं सचिव प्रमोद सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवा भगवा रंग का झंडा लिए गाजे-बाजे के साथ जय श्रीराम के नारे के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा पोखरेड़ा गांव स्थित हनुमान मंदिर से निकली जो पोखरेड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर विभिन्न गांवों के रास्ते पूरे पंचायत का परिभ्रमण कर पुनः शोभायात्रा हनुमान मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हो गई। शोभायात्रा के लिए पूरे इलाके को भगवा रंग के झंडे से सजा दिया गया था।
इस दौरान जय श्रीराम के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा था। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजस्व अधिकारी गोपाल कुमार, तरैया थाने के एएसआई अगस्त कुमार, पीएसआई रवि रंजन कुमार, प्रवेश कुमार पूरे दलबल के साथ गश्ती करते नजर आये। शोभायात्रा में मुखिया प्रतिनिधि वीर बहादुर राय, शिक्षक नेता रंजीत सिंह, कुणाल किशोर सिंह, प्रमोद सिंह, राहुल सिंह, डॉ आर के सिंह, बीडीसी सदस्य रंजीत प्रसाद, पूर्व बीडीसी पिंटू कुमार महतो, आनन्द सिंह, गोलू कुमार, रॉकी यादव, भोला राउत, सुदर्शन महतो, बिगन राय समेत सैकड़ों की संख्या में भगवा झंडा लिए लोग शामिल हुए।