छपरा, सारण।
प्रखण्ड के टरवा पोंझियां स्थित मारुती नंदन मन्दिर परिसर में सम्पन्न बैठक में नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ सह मारुति नंदन महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक की जानकारी देते हुए यज्ञ के संयोजक घनश्याम सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने एकस्वर से अनूठा व आकर्षक यज्ञ आहूत करने तथा तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया। श्री सिंह ने बताया कि 22 मार्च को पोझियां से रिविलगंज के सेमरिया घाट तक विशाल कलशयात्रा निकाली जाएगी जो मन्दिर परिसर तक पहुँचकर सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि यज्ञ में प्रतिदिन श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा व सुबह छह बजे से प्रतिदिन सुन्दरकाण्ड पाठ तथा शाम को आरती का आयोजन किया जाएगा।
रात्रि आठ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक प्रतिदिन प्रवचन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 30 मार्च को समापन के अवसर पर हवन विसर्जन तथा श्री मारुति नंदन उत्सव भोग तथा भजन कीर्तन आयोजित किया जाएगा। एक अप्रैल को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। सम्पन्न बैठक में पूर्व मुखिया विजय किशोर चौधरी, अशोक सिंह, सत्येन्द्र सिंह, गुड्डू चौधरी, नंद किशोर चौधरी, लालू चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी,नरेंद्र चौधरी, संजय सिंह, दिनेश सिंह, त्रिगुणा चौधरी, वीरेंद्र प्रसाद, मनोज साह, भीखर साह, मोलन सिंह, मुकेश सिंह, विजय चौधरी, हरेन्द्र प्रसाद, भोला सिंह, शंभू सिंह, श्री सिंह, बिट्टू चौधरी, सोनू सिंह, नागेन्द्र सिंह, चतुर्गुण चौधरी तथा कन्हैया सिंह ने सर्वसम्मति से यज्ञ के आयोजन का विधिवत श्रीगणेश किया। बैठक में यज्ञस्थल पर मेला लगाने तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, चरखी तथा खासकर महिलाओं के लिए मीना बाजार लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दूसरे दिन से मेला में बृहद सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।