सारण :- पानापुर में बिजली विभाग आमलोगों को निर्बाध गति से विद्युत आपूर्ति करने का लाख दावा करें लेकिन जर्जर एवं झुकी हुई तारों के सहारे यह असंभव दिखता है। झुकी हुई एवं पेड़ पौधों के बीच से गुजरने वाली तारों से लोगो की जान को हमेशा खतरा बना रहता है।
इसकी बानगी बुधवार को पानापुर नहर के पास देखने को मिली जब पेड़ो के बीच से गुजरने वाले 33 हजार केवीए तार के शार्ट सर्किट से आग गई।
आग लगते ही लोगो मे अफरातफरी मच गई पावर सबस्टेशन में फोन कर किसी तरह लाइन कटवाया गया तब लोगो ने राहत की सांस ली आये दिन होनेवाली ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विभाग बेतरतीब तारों को दुरुस्त करने की पहल नही करता है तो आम उपभोक्ताओं को निर्बाध गति से बिजली उपलब्ध का दावा खोखला साबित होगा।
इस संबंध में पूछे जाने पर जेई भोला ठाकुर ने बताया कि शटडाउन लेकर तारों के संपर्क में आनेवाले पेड़ों की छटाई कर विद्युत सेवा बहाल कर दी गई हैं।