◆ 6 मार्च को स्वेच्छा से खाली करे अतिक्रमण, अन्यथा दंड शुल्क के साथ हटाया जायेगा अतिक्रमण
तरैया, सारण।
तरैया अमनौर मुख्य सड़क एसएच-104 अतिक्रमण का शिकार हो गया है। तरैया बाजार, फुटानी बाजार और पचरौड़ बाजार पर एसएच-104 सड़क को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसको लेकर अंचल कार्यालय तरैया द्वारा शनिवार को सरकारी वाहन से बाजार के चौक-चौराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया कि जिन व्यक्तियों द्वारा तरैया बाजार, फुटानी बाजार और पचरौड़ बाजार पर एसएस-104 को अतिक्रमण किया गया है।
वे लोग स्वेच्छा से 6 मार्च तक अपना अतिक्रमण हटा ले, अन्यथा 7 मार्च को पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में बलपूर्वक अतिक्रमण को खाली कराया जायेगा तथा अतिक्रमण करने वाले लोगों से दंड शुल्क भी वसूला जाएगा। तरैया सीओ द्वारा किये गए माईकिंग के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि एसएच-104 से अधिक एसएस-73 सड़क अतिक्रमण का शिकार है। पता नहीं उस पर पदाधिकारियों की कब नजर जायेगी।