
छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार की देर रात पकड़ीडीह गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर दो बहनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
ससुराल में बहन के साथ सो रही थी मृतका
मृत महिला की पहचान पकड़ीडीह गांव निवासी धनंजय कुमार गुप्ता की 22 वर्षीय पत्नी रूबी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रूबी देवी अपने 11 माह के पुत्र के साथ रक्षाबंधन के अवसर पर मायके गई हुई थीं। वहां से अपनी छोटी बहन निशा कुमारी (19 वर्ष), पिता टुनटुन साह, निवासी ब्रह्मपुर मोहल्ला, भगवान बाजार थाना क्षेत्र को भी साथ लेकर ससुराल लौटी थीं। दोनों बहनें घर के कमरे में सोई हुई थीं, जबकि सास-ससुर बरामदे में सो रहे थे।
धारदार हथियार से रेता गला
रात के अंधेरे में बदमाशों ने कमरे में घुसकर दोनों बहनों पर हमला कर दिया। इस दौरान रूबी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन निशा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद निशा किसी तरह घर के बाहर बरामदे में पहुंची और परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया, एफएसएल टीम ने जुटाए सैंपल
सूचना मिलते ही अमनौर थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। बाद में डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। वहीं घायल निशा का पहले अमनौर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
क्या बोले थानाध्यक्ष?
अमनौर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है और इसकी हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
पति बाहर करता है नौकरी
जानकारी के अनुसार मृतका रूबी देवी का पति धनंजय गुप्ता प्राइवेट नौकरी करता है और ज्यादातर समय बाहर ही रहता है। इसी बीच जब रक्षाबंधन में रूबी अपने मायके गई थी तो उसने अपनी छोटी बहन को बच्चे की देखभाल में मदद के लिए अपने साथ ससुराल ले लिया था। लेकिन किसे मालूम था कि वहां ऐसी वारदात हो जाएगी।
गांव में दहशत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना से पूरे पकड़ीडीह गांव में दहशत का माहौल है। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करना चाहिए, ताकि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।