
गड़खा (सारण),
सारण जिले के गड़खा प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सहोसराय गांव के समीप गंडकी नदी के किनारे एक कटी हुई एटीएम मशीन देखी गई। सुबह की सैर पर निकले स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले इस मशीन को देखा और इसकी सूचना तत्काल गड़खा थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एटीएम मशीन को जब्त कर थाने लाया गया।
गैस कटर जैसे उपकरण से काटी गई मशीन, कैश गायब
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मशीन को गैस कटर या किसी भारी औजार से काटा गया प्रतीत होता है। पूरी मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाई गई और उसके भीतर रखी नकदी पूरी तरह से गायब थी। इससे पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच आशंका जताई जा रही है कि यह एटीएम मशीन किसी अन्य स्थान से चोरी की गई और उसके बाद लूटपाट करने के पश्चात साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से गंडकी नदी किनारे फेंक दी गई है।
किस बैंक की थी मशीन? पुलिस के लिए अभी भी रहस्य
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह एटीएम मशीन किस बैंक की थी, इसे कहां से लाया गया और मशीन में कितनी राशि रखी गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मशीन पर बैंक का कोई बाहरी लोगो या पहचान चिह्न नहीं दिखाई दिया, जिससे मशीन की पहचान में और अधिक परेशानी हो रही है। पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुई एटीएम चोरी की घटनाओं की जानकारी मांगी है ताकि यह जांचा जा सके कि कहीं यह उसी कड़ी का हिस्सा तो नहीं है।
तकनीकी सहायता और फॉरेंसिक जांच शुरू
थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी विश्लेषण और फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। गंडकी किनारे के पूरे क्षेत्र की ड्रोन से मैपिंग और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे अपराधियों की पहचान की जा सके। डॉग स्क्वॉड की सहायता भी ली जा सकती है ताकि घटनास्थल से अपराधियों के मूवमेंट को ट्रैक किया जा सके।



लूटपाट के बाद फेंकने की आशंका, पुराने मामलों से हो सकती है कड़ी जोड़ने की कोशिश
पुलिस को संदेह है कि यह एटीएम चोरी की घटना जिले में पहले घट चुकी वारदातों से जुड़ी हो सकती है। हाल ही में मुजफ्फरपुर, छपरा और वैशाली जिलों में एटीएम लूट के कई संगठित मामले सामने आए हैं, जिनमें काले रंग की स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया गया था और गैस कटर से मशीन काटने का तरीका भी लगभग एक जैसा रहा है।
इस संदर्भ में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी ब्लॉक में बीते बुधवार की रात इंडिया वन बैंक की एटीएम चोरी की घटना भी जांच के दायरे में लाई जा रही है। उस घटना में भी चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटकर ले गए थे और करीब 3.3 लाख रुपये की चोरी हुई थी। यदि दोनों घटनाओं में समानता पाई जाती है, तो यह स्पष्ट संकेत होगा कि एक ही संगठित गिरोह पूरे क्षेत्र में एटीएम लूट की श्रृंखला चला रहा है।
पुलिस का दावा: जल्द होगा खुलासा
गड़खा थाने के प्रभारी शशिरंजन कुमार ने बताया कि मशीन को सुरक्षित रूप से जब्त कर लिया गया है और इस घटना को गंभीरता से लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है। पुलिस टीम तेजी से जांच में जुटी हुई है और सभी संभावित एंगल से केस को देखा जा रहा है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर इस घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। साथ ही बैंक अधिकारियों से संपर्क कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हाल के दिनों में किन बैंकों की मशीनें लापता हुई हैं या क्षतिग्रस्त पाई गई हैं।