अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े अधिकार पर विस्तार से हुई चर्चा।
सारण :- छपरा शहर के प्रबुद्ध लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य 18 दिसंबर 1992 को संयुक्त राष्ट्र के घोषणा के प्रति निष्ठा और आभार व्यक्त करना है। साथ इस अवसर वर्तमान परिदृश्य में अल्पसंख्यक अधिकारों से जुड़े विभिन्न आयामों पर परिचर्चा और इसे संरक्षित करने पर चर्चा हुआ, आयोजन की शुरुआत भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के जयंती पर उन्हें याद करते हुए विभिन्न मुद्दे एवं अधिकारों को लेकर चर्चा हुई।
चर्चा में भाग लेते हुए समाजसेवी एंव जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मो० हारुन ने भारतीय संविधान की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के मूल अधिकारो में अल्पसंख्यकों अधिकारों के रक्षा के लिए बहुत ही व्यापक प्रावधान किया गया है। इस मौके पर सेमिनार के सह आयोनकर्ता अशरफ़ अली खान ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए और अल्पसंख्यक अधिकार संरक्षण के आवश्यकता के विभिन्न बिन्दुओं पर अपने विचारों को प्रस्तुत किया
इस आयोजन में प्रमुख रुप से मो० आसिफ खान, मो० सद्दाम, अजीमुल हक़, अरुण प्रसाद, कयामुद्दीन, सत्य नारायण सिंह, विनय कुमार, अशरफ मियां आदि लोग उपस्थित थे एवं आयोजन को सफल बनाया