बिहार डेस्क :- गोपालगंज जिला प्रशासन की ओर से बिहार बंद बंद को देखते हुए जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. यही कारण है कि जिले में सामान्य दिनों की तरह दुकानें खुली हुईं हैं. मॉल, सिनेमा घर, बाजार सभी प्रतिष्ठानें खुली हुईं हैं. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार खुद सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं. एसपी आनंद कुमार ने कहा कि कहीं भी कोई उपद्रव करता है तो उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. 72 जगहों पर पुलिस बल की टीम को तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।
गोरखपुर-छपरा रेलखंड के सासामुसा और थावे जंक्शन पर ट्रेनों को सुरक्षा के लिहाज से रखा गया है. वहीं मालगाड़ी को हथुआ जंक्शन पर रेलवे की ओर से रोकी गयी है. जिला प्रशासन तीन ड्रोन की मदद से रेलवे स्टेशनों पर निगरानी रख रही है.गोपालगंज शहर और आसपास के होटलों पर पुलिस ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है. एसपी ने यहां पर जांच के निर्देश दिए हैं. बाहर से कौन-कौन लोग गोपालगंज में प्रवेश कर रहे हैं इस पर भी पुलिस की पैनी नजर रखने को कहा गया है. जिला प्रशासन की ओर से बंद के मद्देनजर स्कूल और कोचिंग संचालकों ने शनिवार को छात्रों की छुट्टी कर दी है और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
गोपालगंज के डीएम ने कहा कि बिहार बंद को देखते हुए प्रशासन हाइ अलर्ट मोड में है. पूरे जिले में धारा 144 लागू है. अबतक 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है. रेल पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. रेलवे की ओर से भी स्टेशनों पर RPF और GRP जवानों को तैनात किया गया है. डीएम ने कहा कि 72 संवेदनशील जगहों पर पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.
डीएम द्वारा आदेश जारी किया गया है और कहा है कि विपक्षी दलों के बिहार बंद में नक्सली भी शामिल हो सकते हैं. जो कि रेलवे और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जिसके कारण हाई अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही एक जगह पर चार से अधिक लोगों के दिखने पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
वहीं बिहार बंद को ध्यान में रखते हुए नक्सल प्रभावित बैकुंठपुर के इलाके में पुलिस को पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही सभी वाहनों की जांच कर संदिग्ध लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है.
वहीं इस मामले पर गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने कहा कि बिहार बंद को लेकर RAF,SAP औरDAP के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही रेलवे की तरफ से स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती की गई है.
इसके अलावा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने भी इमरजेसी वार्ड में अधिक डॉक्टरों को तैनात किया है. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों और एंबुलेंस को अलर्ट कर दिया गया है. अग्निशमन डिपार्टमेंट को भी अलर्ट कर दिया गया है.
बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. छात्रों के द्वारा रेलवे और सरकारी चीजों को नुकसान पहुंचाया गया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इन्ही हालातों को देखते हुए बिहार में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. साथ ही धारा 144 को लागू कर दिया गया है. ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से आसानी से निपटा जा सके. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और चारो तरफ नजर रखे हुए.