
गोपालगंज :- जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। आशा खैरा गांव निवासी 25 वर्षीय विक्की कुमार गंडक नदी में डूबने से लापता हो गए हैं। यह हृदयविदारक घटना उस समय हुई जब वह एक व्यक्ति के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बंगरा पुल के समीप पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, अंतिम संस्कार के बाद विक्की कुमार गंडक नदी में स्नान के लिए उतरे, लेकिन अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत शोर मचाकर बचाव का प्रयास किया और गोताखोरों को बुलाया गया, लेकिन विक्की का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
SDRF टीम मौके पर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता ने इसे स्थानीय सीईओ गौतम कुमार सिंह तक पहुंचाया। तत्पश्चात, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और युद्धस्तर पर खोज अभियान शुरू किया।
घंटों चली मशक्कत के बावजूद देर शाम तक भी युवक का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। सीईओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि SDRF की टीम ने पूरी निष्ठा से खोजबीन की है और अगले दिन सुबह से दोबारा अभियान शुरू किया जाएगा।
परिवार में कोहराम, गांव में मातम
विक्की कुमार के घर में मातम का माहौल है। वहीं गांव में भी इस घटना से गहरी शोक की लहर है।