सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानापुर तुर्की में मंगलवार को एसडीआरएफ के पदाधिकारियों द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को बाढ़ एवं भूकंप जैसी आपदा से बचने एवं आपदा के समय किए जाने वाले बचाव कार्यों के विषय में प्रशिक्षण दिया गया।
आपातकालीन स्थिति में स्वयं बचने एवं औरों को बचाने के तरीकों को समझाते हुए एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर पवनेश कुमार ने बताया कि जब भी कोई आपदा विपदा आती है तो राहत एवं बचाव दल सूचना मिलने के बाद पहुंचता है लेकिन तत्काल राहत पहुंचाने के लिए आप लोगों को प्रशिक्षित होना जरूरी है ताकी कभी कोई आपदा पड़े तो राहत एवं बचाव टीम को सूचित करने के साथ-साथ आप स्वयं भी स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास करें और स्वयं बचने के साथ-साथ और लोगों को भी बचाने में कामयाब रहें।
मौके पर उपस्थित एसडीआरएफ की टीम के अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्कूली बच्चों को गहरे पानी में डूबने से बचने के लिए किए जाने वाले उपाय के विषय में बताया वहीं डूब रहे व्यक्ति को तुरंत मदद पहुंचाने एवं उसे पानी से बाहर निकालने के बाद पेट से पानी निकालने से लेकर अन्य प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के विषय में प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर अंचल राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार एवं एसडीआरएफ टीम के लगभग आधा दर्जन सदस्यों के 77 विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुमंत कुमार समेत विद्यालय के अन्य स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।