सारण :- जिले के मढ़ौरा प्रखंड के शिल्हौरी पंचायत में अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार ,बीडीओ सुधीर कुमार व स्थानीय मुखिया सीता देवी ने संयुक्त रूप से पंचायत मे ठोस एव तरल अपशिष्ट सुखा एव गिला कचड़ा प्रबंधन योजना का शुभारम्भ किया।
जहां लोहिया स्वच्छता बिहार परियोजना के तहत स्वच्छ ग्राम ,स्वच्छ पंचायत स्वच्छ बिहार के तहत पंचायत के वार्ड मे कर्मयो को कचड़ा उठाव की सामग्री प्रदान किया गया। इस क्रम मे कर्मियों को ड्रेस ,दस्ट ,जूता ,सिटी , हरा मे गिला और नीला मे सुखा कचरा डालने के लिए डस्टबिन दे कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त पंचायत स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए इसके लिए प्रत्येक वार्ड मे दो दो कर्मी प्रतिनियुक्त किया गया जिनका कार्य कचरा का उठाव करके डंपिग स्थल पर डिस्पोज करना होगा। इस दौरान मौके पर डीसीएलआर रविशंकर शर्मा मुखिया प्रतिनिधि विनय सिंह, सहित सभी स्वच्छता कर्मी शामिल थे।