सारण :- मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने प्रसिद्ध शिल्हौरी के श्रावणी मेले का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
इस दौरान मंदिर के प्रधान पुजारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को तिलक लगाया। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए एसडीओ ने मंदिर में विधि व्यवस्था बनाए रखने और सावन महीना के दौरान यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ख्याल रखने की अपील की।
एसडीओ ने मंदिर के गर्भगृह और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने, लोगों को कतार बद्ध तरीके से मंदिर के अंदर प्रवेश कराने, साफ सफाई का ख्याल रखने सहित कई जरूरी निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीओ योगेंद्र कुमार के अलावा स्थानीय बीडीओ सुधीर कुमार , अंचल पदाधिकारी रविशंकर पांडेय सहित मंदिर न्यास समिति के सदस्य व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे।