तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के नेवारी-गोविंदापुर डबरा नदी के एप्रोच सड़क से गिरने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक एसबीआई शाखा शामकौड़िया के एकाउंटेंट सुनील कुमार बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार सुनील कुमार सोमवार की संध्या बैंक का कार्य निपटारा करने के बाद देर रात्रि में मढ़ौरा डेरा पर जाने के लिए निकले। डेरा पर जाने के दौरान नेवारी-गोविंदापुर डबरा नदी के घुमावदार एप्रोच सड़क के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और एप्रोच से सीधे नीचे नदी में गिर गए। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उन्हें इलाज के लिए मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गम्भीरवस्था में पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही सुनील कुमार एसबीआइ शामकौड़िया के शाखा में एकाउंटेंट के पद पर योगदान किये थे। मुखिया श्री यादव ने बताया कि नदी पर घुमावदार एप्रोच सड़क में घेरा रेलिंग नहीं रहने की कारण यह घटना घटित हुई। नवनिर्मित पुल के घुमावदार एप्रोच सड़क काफी जानलेवा बना हुआ है और हर दिन यहां लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। मुखिया श्री यादव ने पुल निर्माण विभाग से पुल के दोनों तरफ घुमावदार एप्रोच सड़क में लोहे की रेलिंग घेरा लगाने की मांग की है।