सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के सारंगपुर डाकबंगला घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगनेवाले मेले की तैयारी जोरों पर है। मेले में दूरदराज से दुकानदारों का पहुँचना शुरू हो गया है।
बता दे कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या से शुरू 24 घंटे के इस मेले में तरैया, मशरक के अलावे सीमावर्ती सिवान एवं गोपालगंज जिले के हजारों श्रद्धालु पहुँचते है एवं गंडक नदी में स्नान कर दानपुण्य करते हैं। इस दौरान मनौती पूर्ण प्राप्त महिलाओं द्वारा घाट पर पूजा अर्चना एवं कोशी भरी जाती है।
मेले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी की जा रही है। सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि सारंगपुर डाकबंगला घाट से कोंध मथुराधाम घाट के बीच सभी घाटों पर एसडीआरएफ की टीम के अलावे स्थानीय गोताखोर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेला अवधि के दौरान गंडक नदी में निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में प्रशासनिक कैंप बनाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।