
सारण जिले में अपराध और अवैध शराब के विरुद्ध सख्ती बरतते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर 07 सितम्बर 2025 को जिलेभर में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में कुल 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, भारी मात्रा में शराब और कई वाहन जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
पुलिस द्वारा चलाए गए इस व्यापक अभियान में अलग-अलग आपराधिक श्रेणियों में निम्नलिखित गिरफ्तारियाँ हुईं:
शराब कारोबार से संबंधित,11 अभियुक्त
शराब सेवन, 12 अभियुक्त, वांछित वारंटी 12 अभियुक्त, हत्या के मामले में, 04 अभियुक्त, हत्या के प्रयास, 04 अभियुक्त, जुआ अधिनियम, 01 अभियुक्त, अवैध खनन, 01 अभियुक्त, दहेज हत्या, 02 अभियुक्त, अपहरण 02 अभियुक्त, चोरी, 02 अभियुक्त।
वारंट एवं कुर्की निष्पादन:
पुलिस ने इस दौरान 163 वारंट तथा 19 कुर्की मामलों का निष्पादन भी किया है, जो लम्बे समय से लंबित चल रहे थे।
अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई:
अभियान के तहत देशी और विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की गई, जिसमें शामिल हैं।
देशी शराब, 461.80 लीटर, विदेशी शराब 328.92 लीटर।
जब्त वाहन और सामग्री:
अभियान के दौरान पुलिस ने निम्नलिखित वस्तुएँ जब्त की:
स्कूटी, 01, मोटरसाइकिल 05, कार 01, ट्रैक्टर, 02, नाव 01, ताश की गड्डी 02, अपहृता, 02, नगद राशि ₹5500
यातायात नियम उल्लंघन पर कार्रवाई:
अभियान के दौरान 18 वाहनों से यातायात नियमों के उल्लंघन पर ₹27,500 का जुर्माना भी वसूला गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के नेतृत्व में यह विशेष अभियान जिले में अपराध नियंत्रण, अवैध शराब पर अंकुश, तथा जनसुरक्षा की भावना को और मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।