
छपरा (सारण) — शहर की सड़कों पर जाम और अव्यवस्थित यातायात की समस्या को लेकर सारण पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। यातायात थाना छपरा की टीम ने शुक्रवार को छपरा शहर के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

इस विशेष अभियान के तहत प्रतिबंधित क्षेत्रों में पार्क किए गए कुल 15 वाहनों को जब्त कर क्रेन की मदद से हटाया गया। इसके अलावा 37 वाहनों से कुल ₹57,000 का जुर्माना भी वसूला गया। कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य था—बढ़ते यातायात दबाव को नियंत्रित करना और आमजन को जाम की समस्या से राहत दिलाना।

अव्यवस्थित पार्किंग पर सख्ती
पुलिस का यह अभियान मुख्य रूप से उन इलाकों में केंद्रित रहा, जहां पर सड़क किनारे अवैध पार्किंग, ठेले-खोमचे, बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियाँ और दुकानों का सामान सड़क पर फैला हुआ रहता है। पुलिसकर्मियों ने मौके पर मौजूद वाहन चालकों और दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि दोबारा उल्लंघन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की अपील
हालांकि, इस कार्रवाई के साथ-साथ सारण पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील भी की। उन्होंने कहा कि नागरिक सड़क पर गाड़ियों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें और फुटपाथ या सड़क के किनारे किसी भी तरह का अतिक्रमण न करें। दुकानदारों से भी अनुरोध किया गया कि वे अपना सामान सड़क तक न फैलाएं और रास्ते को अवरुद्ध न करें।
तस्वीरें बनीं सबूत
अभियान के दौरान ली गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिसकर्मी क्रेन की मदद से बेतरतीब खड़ी मोटरसाइकिलों को हटाते नजर आए। इस दौरान कई वाहन चालकों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने नियमों का हवाला देते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।
क्या कहती है जनता?
स्थानीय निवासी और दुकानदारों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही। कुछ लोगों ने कहा कि यह कार्रवाई सही दिशा में कदम है क्योंकि जाम की स्थिति अब असहनीय हो चुकी है। वहीं कुछ व्यापारियों ने यह भी कहा कि प्रशासन को पहले पार्किंग व्यवस्था को सुधारना चाहिए, उसके बाद सख्ती करनी चाहिए।