पुलिस ने एक अपराधी को लोडेड कट्टा कारतूस एवं बाइक के साथ किया गिरफ्तार
सारण :- जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में लूट कांड के मामले में सारण पुलिस ने दो कांडो का उद्भेदन करते हुए एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतुस, दो मोबाईल एवं एक बाइक पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी विकास कुमार उर्फ गोलू बताया गया है।
बताया जाता है की उसके खिलाफ गड़खा थाने में दो आपराधिक मामला दर्ज हैं।
सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में बीते 21 अप्रैल को इंडियन गैस एजेंसी के कर्मी से तथा 18 जून को गिट्टी बालू व्यवसायी से अपराध कर्मियों के द्वारा कैश लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद गड़खा थाना अध्यक्ष को टीम बनाकर छापेमारी का आदेश दिया गया था। उसी आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर उस लूटकांड में संलिप्त अपराधी विकास कुमार सिंह उर्फ गालू को एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतुस, दो मोबाईल एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर उस लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द ही उन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।