
सारण :- मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया में दिनांक 16 जुलाई 2025 को हुई भीषण लूट की घटना का सारण पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से देशी कट्टा, कारतूस, नगद राशि, मोबाइल, लाइट पिस्टल, मोटरसाइकिल सहित कई सामान बरामद किए गए हैं।
घटना के संबंध में बताया गया कि एनएच-722 पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी। इस मामले में मकेर थाना कांड संख्या 180/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।
एसपी गंगा मुजुमदार पटेल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मामले की छानबीन की गई। तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों – गोविंद सहनी और राजा कुमार – को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
बरामद सामग्री
01 देशी कट्टा, 04 जिन्दा कारतूस, 10 हजार रुपये नगद, 01 लाइट पिस्टल
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल फोन, घटना के समय आरोपियों द्वारा पहना गया कपड़ा
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
1. गोविंद सहनी, साकिन-रहसर टोला, थाना-पारो, जिला-मुजफ्फरपुर, 2. राजा कुमार, साकिन-बहीलवाड़ा, थाना-सरेया, जिला-मुजफ्फरपुर
इस टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:
नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मकेर, पुoनिo राकेश कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, मकेर थानाध्यक्ष एवं अन्य कर्मी, जिला अनुसंधान इकाई, सारण