◆ एक एक्सयूवी महिंद्रा कार और ट्रक तथा लाइनर सहित पांच धंधेबाज गिरफ्तार
तरैया, सारण।
शराब के विरुद्ध सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां गुप्त सूचना के आधार पर बिहार मध निषेध विभाग पटना, एएलटीएफ मसरख और तरैया पुलिस ने संयुक्त रुप से घेराबंदी कर एक ट्रक से 1471.2 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक्सयूवी महिंद्रा कार और ट्रक चालक समेत पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि की एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब लादकर यूपी से सिवान के रास्ते हाजीपुर-पटना ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई करते हुए तरैया-मसरख एसएच-73 सड़क रामबाग के समीप शराब सहित ट्रक और धंधेबाज को पकड़ लिया।
तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि बिहार मद्य निषेध विभाग पटना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तरैया-मसरख एसएच-73 सड़क पर रामबाग के समीप से एक ट्रक पर 1471.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। वही ट्रक को पार कराने के लिए लाइनर का काम कर रहे एक एक्सयूवी महिंद्रा कार पर सवार धंधेबाज समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं ट्रक से 500 एमएल का 101 कार्टून में 1212 लीटर बियर तथा 30 कार्टून में 180 एमएल में 259.2 लीटर फ्रूटी शराब बरामद किया गया है। छापेमारी टीम में बिहार मध्य निषेध विभाग पटना, एलटीटी मसरख, और तरैया थाना के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी धंधेबाजों से गहनता पूर्वक पूछताछ की जा रही है। समाचार प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।