सारण पानापुर
मकेर प्रखंड स्थित रेवाघाट पुल से लेकर गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानांतर्गत बंगराघाट पुल के बीच सारण तटबंध के दिन अब बहुरने वाले है।
इसके चौड़ीकरण एवं कालीकरण को लेकर शुक्रवार को तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह ने मांग रखी।
सदन में बोलते हुए उन्होंने कहा यह मार्ग जिले के तरैया विधानसभा के लाखों लोगों का आवागमन से जुड़ा हुआ है। तटबंध की जर्जर स्थिति के कारण लोगो को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विधायक श्री सिंह के प्रश्न पर जल संसाधन मंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया कि एक माह के अंदर इसका डीपीआरओ तैयार कर विभाग को सुपुर्द करें। अविलंब इस मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
विधायक की इस मांग पर तरैया विधानसभा के लोगो के बीच हर्ष व्याप्त है।विधानसभा के लोगो ने बताया कि सारण तटबंध के चौड़ीकरण एवं कालीकरण से तरैया विधानसभा के अलावे अमनौर एवं गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के लोगो को सहूलियत होगी।