* संजय कुमार यादव एवं भोट चतुर्वेदी की टीम ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
छपरा, सारण
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य के सांगठनिक चुनाव में तत्कालीन महासचिव के विरोध में भोट चतुर्वेदी एवं संजय यादव की टीम ने अपना एक पैनल के साथ नामांकन किया। संजय यादव ने अपने संबोधन में बताया कि तत्कालीन सत्ताधारी के लोग आज तक नियोजित शिक्षकों का शोषण ही किया है। तमाम तरह की वेतन विसंगतियां राज्य कर्मी का दर्जा वेतनमान इत्यादि मांगों को पुरजोर ढंग से सरकार के पास नहीं उठाने का खामियाजा निश्चित रूप से 29 जनवरी को होने वाले चुनाव में देखने को मिलेगी। संजय यादव ने तत्कालीन सत्ताधारी बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी एक सोची समझी साजिश के तहत यादव समुदाय के वोट बैंक को तितर-बितर करने का कार्य किया गया है जिसे यादव समाज निश्चित रूप से होने नहीं देगा। एक ही पद पर भिन्न-भिन्न स्थानों से यादव समाज के लोगों का नामांकन करा कर अपने पाले में अन्य समाज का वोट लेने की साजिश रची गई है जो कहीं से उचित नहीं है सत्ताधारी पदाधिकारी साम दाम दंड भेद की नीति अपनाकर हम हम सभी को खंडित खंडित करने का कार्य किया जा रहा है मैं तमाम शिक्षकों से निवेदन करता हूं कि सत्ताधारी पक्ष के लोगों से दूर रहे और अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिखाते हुए 29 जनवरी को सत्ताधारी के विरोध में वोट करे। संजय यादव ने बताया कि महासचिव पद के उम्मीदवार भोट चतुर्वेदी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजय कुमार यादव उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा उर्फ सैलू ,मोहम्मद नूर आलम कोषाध्यक्ष मणिकांत सिरमौर संयुक्त सचिव धीरेंद्र कुमार, इंद्रदेव प्रसाद ,नंद कुमार सिंह ,सुनील कुमार बैठा ,सुरेश कुमार अध्यक्ष मूल्यांकन परिषद शशि भूषण प्रसाद सिंह सचिव मूल्यांकन परिषद मनोरंजन कुमार है