
सारण तरैया थाना की पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मंगलवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अपराधी के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अपराधी को तुरन्त तरैया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया।
घायल अपराधी कि पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर मोरिया गांव निवासी रंधीर कुमार उर्फ भुअर बताया जाता हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ उस समय हुई जब अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस की सक्रियता के चलते यह साजिश नाकाम हो गई।
घायल अपराधी को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपराधी के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मामलों में केस दर्ज हैं। मामले की जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।