तरैया, सारण।
प्रखंड के नेवारी गांव स्थित पवन हेल्थ केयर सेंटर में गुरुवार को टीवी रोग से बचाव व उपचार को लेकर ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया। ग्रामीण चिकित्सक स्काई हेल्थ सेंटर के माध्यम से टेली मेडिसिन के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति तरैया के दर्जनों ग्रामीण चिकित्सकों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षक के रूप के अमित ज्योति व उनके टीम के सदस्य शामिल थे। प्रशिक्षण के मौके पर जिला समन्वयक मनीष कुमार, दिनेश कुमार, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. मनोज पंडित, डॉ. हरेन्द्र सिंह, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. रामप्रवेश राय, डॉ. वीरेंद्र राय, डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. शिल्पी समेत प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति के दर्जनों सदस्य शामिल थे।