
पूजा के पश्चात भंडारे का हुआ आयोजन…
सारण पानापुर प्रखंड के भोरहाँ मठिया स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को सावन माह के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा एवं गंडक नदी से जलभरी के साथ हुई।
सुबह से ही भोरहाँ, कोंध, रामपुररुद्र, जीपुरा सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में एकत्रित हो गए थे। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालु माथे पर कलश लिए गाजे-बाजे के साथ भक्ति गीत गाते हुए सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुंचे। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आचार्य अखिलेश शर्मा एवं मन्नू ओझा ने जलभरी संपन्न करवाई।
गंडक नदी से जल लेने के बाद श्रद्धालु मंदिर लौटे, जहां शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया गया। पूरे मंदिर परिसर में ‘ॐ नमः शिवाय’ के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। पूजा के पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन में मंदिर के पुजारी चन्द्रमा दास, सत्यनारायण दास, मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो, बिपिन साह, दिनेश्वर साह, रमेश प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, बालमुकुंद पाण्डेय, पप्पू राय, ननंदू कुमार, उपेन्द्र राय सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ।