RRB-NTPC Result में धांधली के आरोप के बाद बिहार में पटना समेत कई जिलों में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नें छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. रेल मंत्री ने कहा मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, इसलिए आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें. उन्होंने कहा आपकी जो शिकायतें सामने आई है. उन सबको हम गंभीरता से देखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं. वो कानून हाथ में नहीं लें. उन्होंने कहा कि आप जहां नौकरी करने के लिए सोच रहे हैं उसे नुकसान कैसे पहुंचा सकते हैं. आप अपनी बातों को सही तरीके से कमेटी के पास रखें. रेल आपकी हर समस्या को सुनेगी.
आप संयम रखें और ध्यान ना दें।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे कानून अपने हाथ में ना लें। हम उनके द्वारा उठाई गई शिकायतों और चिंताओं को लेकर बहुत गंभीर हैं और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।
छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें। पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था के आधार पर काम कर रहा है, कोई भी सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ ना करें।
वहीँ उन्होंने यह भी कहा है कि कानून और व्यवस्था राज्यों की भूमिका है, हम राज्यों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। कमेटी बनाई गई है, कहीं-कहीं कई छात्रों ने सहमति भी जताई है। छात्रों से रेल मंत्री ने अनुरोध किया है कि वे अपनी मांगों को औपचारिक रूप से रखें। उन्होंने कहा कि छात्रों की शिकायत की जांच करने के लिए जो कमेटी बनाई गई है, वह 4 मार्च को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
उन्होंने कहा है कि RRB के द्वारा 14-15 जनवरी 2022 को जारी गैरतकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) की केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना सीईएन 01/2019 के प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के परिणामों के संबंध में उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चिंताओं और शंकाओं पर गौर करने के लिए एक उच्च अधिकार समिति का गठन किया गया है। RRB की ओर से भी कहा गया है कि उम्मीदवार 16 फरवरी,2022 तक अपनी शिकायत समिति के सामने रख सकते हैं।