बिहार डेस्क:- मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने ट्रेन में छूटे यात्री के 50 हजार रुपये को बरामद कर रविवार की सुबह लौटा दिया। गोपालगंज के निवासी यात्री परवेज आलम दिल्ली में काम करते हैं।
वे 04652 अमृतसर-सहरसा हमसफर ट्रेन से एसी-थ्री में सफर कर रहे थे। ट्रेन छपरा आने पर शनिवार की शाम उतर गए। सारा सामान लेकर तो वे उतर गए लेकिन उनका जैकेट ट्रेन में बर्थ पर ही छूट गया। उक्त जैकेट में 50 हजार रुपये नकद था।
ट्रेन खुल जाने के बाद जब उनको याद आई तो उन्होंने इसकी सूचना छपरा आरपीएफ अधकिारी को दी। वहां से मुजफ्फरपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे को इसकी जानकारी दी गई। इंस्पेक्टर के आदेश पर एसआई गोकुलेश पाठक के प्रयास के बाद जैकेट सहित पैसा बरामद कर लिया गया। उसके बाद यात्री को सूचना देकर मुजफ्फरपुर बुलाकर पैसा के साथ जैकेट सौंप दिया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए यात्री ने आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित पूरी टीम को बधाई दी।
इसे भी पढ़ें ।
- कोंध,भोरहाँ एवं महम्मदपुर के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
- सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षको को औपबंधिक नियुक्ति पत्र किया गया वितरित
- जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं।
- दो बच्चों की मां मायके से हुई फरार
- नाबालिग किशोरी की अपहरण मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार