सारण डेस्क :- बड़ी खबर आपको बता दें कि सरकार और पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी सारण कारोबारी धरले से व्यापार कर रहे है ताजा मामला छपरा का है जहा सारण का खेप बरामद हुआ है।
आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट डॉ अभिषेक के निर्देश पर छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सघन तलाशी हो रही है। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या चार पर खड़ी सारनाथ एक्सप्रेस के जांच के क्रम में बुधवार को करीब 50 हजार रुपए से अधिक मूल्य की शराब के साथ एक तस्कर को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया। आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार पवार छपरा जंक्शन पर खुद निगरानी रख रहे हैं।
इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद चंगेरा मंगेरा का रहने वाला सत्येंद्र प्रसाद बताया जाता है। वही रेल थाना में नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्कर को आरपीएफ की टीम ने सौंप दिया। शराब बोरा में छुपा कर तस्कर लेकर जा रहे थे। रेल थाने के एएसआई सुनील दास मामले की जांच कर रहे हैं। टीम में सब इंस्पेक्टर दिनेश करकेटा कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।