बाल बाल बचे चालक सहित यात्री ।
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहाँ क्वार्टर बाजार से सिवान जानेवाला रोहित मोहित बस शनिवार की शाम भोरहा गांव स्थित सारण तटबंध पर पलटने से बाल बाल बच गया।
बताया जाता है कि सारण तटबंध पर एक पिकअप को साइड देने के क्रम में बस के एक तरफ के दोनों चक्के बांध से नीचे उतर गए यह देख बस में सवार यात्री चिल्लाने लगे गनीमत रही कि बस के अगले भाग में लगे लोहे के एक्सल के कारण बस पलटने से बच गई।
घटना के बाद आस पास के सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी ग्रामीण ने बस में सवार दर्जन भर यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला यह तो गनीमत रही कि बस पलटने से बच गई अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।