बिहार डेस्क:- बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की तेघड़ा शाखा में मंगलवार को 10-12 अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 12 लाख 21 हजार 551 रुपये लूट लिये.
अपराधियों ने शाखा प्रबंधक रामानुज कुमार, कैशियर शिशिर कुमार झा, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी लिपि कुमारी और सफाईकर्मी रंजीत कुमार को पिस्टल के बल पर बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया. वारदात के समय बैंक में शाखा प्रबंधक व कैशियर सहित चार कर्मचारी और कुछ ग्राहक मौजूद थे. सभी लुटेरे बाइक से बछवाड़ा की तरफ से आये और बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद एनएच 28 चौक की ओर भाग गये. सभी अपराधी मास्क और हेलमेट लगाये हुये थे.
लुटेरों की तलाश में बैंक का सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस
बैंक के अंदर घुसते ही लुटेरों ने सबसे पहले चतुर्थवर्गीय कर्मचारी लिपि कुमारी को पिस्टल सटाकर बंधक बना लिया. उसके बाद शाखा प्रबंधक व कैशियर को पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए तिजोरी में रखे रुपये बैग में भर लिये. घटना का विरोध करने पर शाखा प्रबंधक रामानुज कुमार की पिटाई भी कर दी. अपराधियों ने बैंक में लगभग आधा घंटा तक उत्पात मचाया. अपराधियों ने बैंककर्मियों से छीने गये मोबाइलों को भागते समय बैंक परिसर के बाहर फेंक दिया.
शाखा प्रबंधक व कैशियर को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम
शाखा प्रबंधक ने बताया कि सात अपराधी बैंक के अंदर लूटपाट कर रहे थे और चार-पांच बैंक के बाहर थे. लुटेरों ने तिजोरी में रखे रुपये के अलावा दो कंप्यूटर सेट और सफाईकर्मी का मोबाइल भी लूट लिया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक, तेघड़ा में फिलहाल कोई भी सुरक्षा गार्ड नियुक्त नहीं है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी ओम प्रकाश ने बैंककर्मियों से घटना के बारे में पूछताछ की. लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.