बिहार डेस्क:- बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी अपने संगठन के मजबूत करने और इसमें युवाओं को और ज्यादा भागेदारी के लिए मुहिम शुरू करने जा रही है।पार्टी का 10 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी और इस बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में बेरोजगारी यात्रा पर निकलेगें।
इस यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए की नीतीश सरकार ने चुनाव के समय 2020 में 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था पर इसके लिए अभी तक किसी तरह का कदम नहीं उठाया गया है।बिहार के युवा रोजगार को लेकर परेशान हैं।उनकी पार्टी पटना के गांधी मैदान में बेरोजगार रैला करेगी और इससे पहले वे खुद 10 फरवरी को बाद बिहार की यात्रा पर निकल रहें हैं.इसमें राज्य के युवाओं के साथ जगह जगह संवाद करेंगे.
वहीं एमएलसी चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि 24 सीट पर होने जा रहे एमएलसी चुनाव में आरजेडी और वामपंथी दल मिलकर चुनाव लड़ रहें हैं.आरजेडी कुल 23 और वामपंथी दल एक सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी.कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि इस एमएलसी चुनाव में आरजेडी का सिर्फ वमपंथी दलो के साथ गठबंधन है.