लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी के प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। सबसे पहले वे राबड़ी देवी के साथ छपरा पहुंचे। जहां उन्होंने सारण लोकसभा सीट के लिए अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को समर्थन देने और उनके लिए मेहनत करने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया।
लालू यादव बुधवार (17 अप्रैल) को अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए प्रचार करने सारण पहुंचे। यहां बुधवार उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। लालू प्रसाद ने इससे पहले छपरा मे नवनिर्मित राजद कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया।
आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे लालू प्रसाद ने कहा कि सारण के लोगों ने मुझे राजनीति में आने की अनुमति दी है और इसलिए उनके प्रति मेरा विशेष स्नेह है। आरजेडी नेता ने कहा, “मैं सारण के लोगों का कर्ज नहीं चुका पाऊंगा। सारण के लोग मुझसे परिवार से (सारण से) उम्मीदवार देने के लिए कह रहे थे और एक बैठक के बाद उन्होंने मुझसे रोहिणी आचार्य को उम्मीदवार के रूप में चुनने के लिए कहा, मैंने स्वीकार कर लिया और उन्हें सारण से राजद का उम्मीदवार बना दिया।”
वहीं आरजेडी सुप्रीमो के छोटे बेटे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘सारण उनकी कर्मभूमि रही है। बता दें कि लालू प्रसाद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के समर्थन में रोड शो कर सकते हैं। राजद के नेताओं के मुताबिक, रोहिणी की जीत संभव बनाने के लिए लालू प्रसाद छपरा में ही कैंप करेंगे।
वहीं इससे पहले सारण से आरजेडी की उम्मीदवार और लालू प्रसाद की लाडली रोहिणी आचार्य ने लालू यादव के चुनाव प्रचार में उतारने पर सवाल खड़े करने आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के सिर्फ नाम भर से ही भाजपा थर-थर कांपती है। जिस दिन चुनाव प्रचार के लिए लालू प्रसाद निकलेंगे, उस दिन सभी की बत्ती गुल हो जाएगी। उन्होंने दबंग स्टाइल में कहा, “… पहले हमसे फरिया लो…उसके बाद फिर पापा से फरियाइएगा।”
सारण से रोहिणी आचार्य को राजीव प्रताप रूडी का टक्कर
आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य लालू यादव की सबसे पसंदीदा बेटी हैं. रोहिणी आचार्य ने लालू यादव को किडनी दान की थी, जिसके बाद लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की गई. इस लोकसभा चुनाव में रोहिणी आचार्य सारण सीट से राजद की उम्मीदवार हैं. यह सीट कभी राजद की मानी जाती थी. वहीं सारण सीट से लालू यादव भी सांसद रह चुके हैं, लेकिन राजीव प्रताप रूडी इस सीट से कई बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतते रहे हैं. बता दें कि राजीव प्रताप रूडी ने भी लालू यादव को हराया था. इस बार भी रोहिणी आचार्य को राजीव प्रताप रूडी से टक्कर मिल रही है.
‘आगे भी चुनाव प्रचार करने निकलेंगे लालू यादव’- तेजस्वी
इसके साथ ही आपको बता दें कि चुनाव रैली को लेकर तेजस्वी यादव से पटना में जब मीडिया वालों ने पूछा कि, ”आगे भी लालू प्रसाद यादव चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे?” इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि, ”बिहार में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में ‘इंडिया’ गठबंधन चल रहा है वह बिहार के बड़े लीडर हैं, ऐसे में वह आगे भी चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे.”