
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह राजद के वरिष्ठ नेता डॉ. वकील राय के नेतृत्व में मंगलवार को भोरहाँ पंचायत भोरहाँ गांव के महादलित बस्ती में एवं यादव टोला में राजद का सदस्यता अभियान चलाया गया।
दौरान कई लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की
मौके पर राजद नेता डॉ. वकील राय ने राज्य और केन्द्र सरकार की गलत नीतियों पर विरोध जताते हुए, अभियान चलाकर समाज के कमजोर तबके के लोगों को राजद के साथ जोड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव गरीब-गुरबों की आवाज हैं।
वहीं राजद नेता ने राजद की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए सभी लोंगो को पार्टी से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार में 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी। राजद की सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा, 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जायेगा। साथ ही पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 प्रति माह दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राजद समाज के हर वर्ग के हितों के लिए समर्पित है और सदस्यता अभियान के माध्यम से पार्टी को मजबूत बनाना मुख्य उद्देश्य है।
इस मौके पर जय किशोर राय, शिवपुजन राम, चंदन राय, उपेंद्र राम, ब्रिजकिशोर राम, श्यामदेव राय सहित अन्य लोगो उपस्थित थे।