
सारण :- तरैया 116 विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता डॉ. वकील राय ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनता के मुद्दों से भटक गई है और विकास के नाम पर केवल दिखावा किया जा रहा है।
डॉ. राय ने कहा कि तरैया क्षेत्र की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोज़गारी जैसे अहम मुद्दों पर सरकार की चुप्पी चिंता का विषय है। उन्होंने दावा किया कि अगर राजद की सरकार बनती है तो तरैया को एक विकसित और मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा।
उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य, और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की बात करते हुए कहा कि राजद जनता से जुड़े हर मुद्दे को लेकर प्रतिबद्ध है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले चुनाव में वे पूरी मजबूती से मैदान में उतरेंगे और जनता के आशीर्वाद से जीत दर्ज करेंगे।