सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहाँ गांव में जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी मृत परिजनों से मिलने रविवार को राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय एवं विधान परिषद के राजद प्रत्याशी सुधांशु रंजन के नेतृत्व में राजद प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया।
इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि नीतीश सरकार की शराबबंदी नीति बिहार में पूरी तरह फेल है। बंद कमरों में शराबबंदी के फैसला करनेवालों लोगो को वास्तविक हकीकत की जानकारी नही है। सरकार के इस फैसले से लोग जहरीली शराब पीकर गरीब मर रहे है। लेकिन उनकी सुधि लेनेवाला कोई नही है।
मृतक मुकेश ठाकुर के चार अबोध बच्चों को देख उन्होंने सरकार से मांग किया कि जहरीली शराब से मरे लोगो के परिजन को भी मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इस मामले को अवगत कराया जाएगा। वही राजद के एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कहा कि सरकार एवं पुलिस प्रशासन अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए शराब से मरे लोगो के परिजनों पर बयान बदलने का दबाव बनाती है।
राजद प्रतिनिमंडल ने पानापुर ,तरैया ,मकेर आदि प्रखंडों में शराब से मरे लोगो के परिजनों के मुआवजे के लिए जनांदोलन चलाने की बात कही। प्रतिनिमंडल में राजद के जिला महासचिव राजेश राय ,तरैया के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव ,पूर्व जिलापार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह ऊर्फ मुनचुन सिंह , चंदेश्वर राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।