
सारण: जिले के परसा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3.844 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। दो तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, परसा थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम-परसौना में दो व्यक्ति गांजा रखकर उसकी बिक्री कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान परसौना निवासी सिपाही कुमार राय और सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी सुनील कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 3.844 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(B)(ii) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अन्य तस्करों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।