सारण :- छपरा के भावी डिप्टी मेयर प्रत्याशी राजेश फैशन पूरे हुजूम के साथ दाखिल किया अपना नामांकन। शुक्रवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर छपरा नगर निगम के क्षेत्र में अपनी मेनिफेस्टो एवं सर्वप्रथम कार्यों को 6 महीने में करने का लक्ष्य बताया।
उन्होंने बताया की मेरे डिप्टी मेयर बनने पर शहर के नालियों के द्वार, शहर में लगे स्ट्रीट लाइट, स्वच्छ पानी एवं आमजनों की मिलने वाली मुख्य योजनाओं को 100% प्रतिशत छपरा शहर के लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
और उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि राजेश फैशन जो कल था वह आज भी है अगर आप लोगों को लगे कि मैं डिप्टी मेयर बनने के बाद में बदल गया हूं तो इस चीज का आप मुझे एहसास करा सकते हैं। मैं शहर वासियों से यही अपील करूंगा कि 22 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का संपूर्ण इस्तेमाल करें और मुझे एक बार छपरा की सेवा करने का मौका दें।