
सहरसा में रविवार सुबह हादसे में एक रेलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया है. वहीं दूसरे कर्मी का हाथ कटकर अलग हो गया. इंजन की चपेट में आने से दो शंट मैन आज सुबह साढे़ चार बजे गंभीर रूप से घायल हो गए. पूरी घटना सहरसा के टीआरडी ऑफिस के पास टीआरडी यार्ड की है. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस और रेलवे अपने-अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना टीआरडी ऑफिस समीप टीआरडी यार्ड का है। दोनों घायलों का इलाज कराया जा रहा है। हाथ कटे रेलकर्मी को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस और रेलवे अपने अपने स्तर से जांच में जुट गए हैं।
इंजन की चपेट में आने से जख्मी प्वाइंट्समैन मनोज प्रताप का दायां हाथ कटकर अलग हो गया है। वहीं प्वाइंट्समैन पंकज कुमार का बायां पैर का एड़ी में गहरा जख्म पहुंचा है। दोनों पंकज कुमार को शहर के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम उनपर लगातार नजर रख रही है। बताया गया है कि जरूरत पड़ी तो बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है। परिवार के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गयी है।
रेलकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्वाइंट्समैन की ड्यूटी शनिवार की देर रात 12 से रविवार की सुबह 8 बजे तक थी। दोनों प्वाइंट्समैन की यार्ड में इंजन को शंटिंग कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। समाचार लिखे जाने तक प्वाइंट्समैन मनोज कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कराने की प्रक्रिया चल रही थी। जांच के लिए समस्तीपुर मंडल से सीनियर डीएसओ सहरसा के लिए चल चुके हैं।
घटना को लेकर रेलवे की ओर से कहा गया है कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह दुर्घटना है या लापरवाही का नतीजा। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रेलवे संरक्षा को लेकर काफी गंभीर और सजग है। जिसकी जिम्मेदारी तय होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।