सारण डेस्क:- सारण जिला प्रशासन ने गुरुवार को मंडल कारा, छपरा में छापेमारी कर मोबाइल समेत अन्य आपतिजनक सामान बराबद किया है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने यहां बताया कि जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के संयुक्त नेतृत्व में मंडल कारा में आज छापामारी की गई। छापामारी के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार नगर थाना प्रभारी, भगवान बाजार थाना प्रभारी सहित पुलिस बल के द्वारा सभी वार्डों की सघन जांच की गई।
छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे. दोनों पदाधिकारियों ने जेल में सभी वार्ड में गहन छापेमारी की लेकिन किसी भी वार्ड से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई. छापेमारी के बाद जेल से बाहर निकलते हुए डीएम और एसपी ने मीडिया के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में बताया कि कुछ वार्ड से मोबाइल और चार्जर जब्त किए गए हैं.
डीएम ने बताया कि, कई कैदियों के वार्ड से खैनी और चूना का डिब्बा बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह रूटीन छापेमारी है और यह रूटीन छापेमारी अक्सर की जाती है. इसी क्रम में छपरा जेल में छापेमारी की गई है और कोई भी खास वस्तु बरामद नहीं हुई है. इस छापामारी में जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी और एडीएम और एसडीएम भी उपस्थित थे.