
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत कैरियर पॉइंट पब्लिक स्कूल मुड़वा के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को नशे का सेवन नही करने का आह्वान किया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नशे के सेवन से समाज मे होनेवाले दुष्प्रभावों एवं बिखरते परिवारों का शानदार चित्रण किया।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने कहा कि लोगो को समाज मे फैली इस बुराई को दूर करने के लिए जागरूक होना होगा,उन्होंने सभी छात्रों को पुरस्कृत किया।
वहीं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा नें छात्रों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर समस्या है और इसे रोकने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
इस मौके पर मुखिया जलेश्वर मांझी, रामज्ञास चौरसिया, घनश्याम कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।